बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस साल फिर से शादी सीजन शुरु हो गया है। हाल ही में रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने सात फेरे लिए थे। वहीं अब खबर आ रही है कि जल्द ही बॉलीवुड Actress Taapsee Pannu अपने ब्वॉफ्रेंड Badminton खिलाड़ी मैथियास बो के साथ शादी रचाने वाली है। मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक तापसी पन्नू ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बो को पिछले 10 सालों से डेट कर रही है। हालांकि एक्ट्रेस ने हमेशा इस रिश्ते को प्राइवेट रखना पंसद किया। अब एक्ट्रेस इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहती है। कहा जा रहा है कि तापसी राजस्थान में इस साल मार्च के महीने में ग्रैंड वेडिंग करेंगी।
मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक Taapsee Pannu मैथियास बो के साथ दो अलग-अलग रीति-रिवाज से शादी करेंगे। शादी सिख और क्रिश्चियन दोनों अलग धर्म के रिवाजों के हिसाब से होगी। कहा जा रहा है कि कपल की शादी की गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड सितारे शामिल नहीं है। कपल सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगे। हालांकि इसको लेकर अब तक कपल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
फिल्म चश्मे बद्दूर की शूटिंग के दौरान हुई मुलाकात

तापसी ने हाल ही में जब मैथियास के बारे में खुलकर बात की और कहा कि वह उनसे तब मिली थी जब वह अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म “चश्मे बद्दूर” की शूटिंग कर रही थी। एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि वह इस रिश्ते से बेहद खुश हैं और इसे आगे बढ़ाना चाहती है। तापसी ने अपने रिश्ते को कंफर्म करते हुए कहा कि “मैं तब से एक ही शख्स के साथ हूं और मेरा उसे छोड़ना या किसी दूसरे शख्स के साथ रहने का कोई ख्याल नहीं है क्योंकि मैं इस रिश्ते से बेहद खुश हूं।” उनसे शादी को लेकर पूछा गया तो एक्ट्रेस ने इस जवाब देने से साफ मना कर दिया था। खैर 36 साल की तापसी 43 साल के मैथियास के साथ शाही अंदाज में शादी करने के लिए तैयार है।
कौन है मैथियास बो?

तापसी पन्नू के होने वाले पति मैथियास बो डेनमार्क के एक Badminton खिलाड़ी हैं। वो 2015 यूरोपीय खेलों में गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर चुके है। यहीं नहीं मैथियास 2012 में समर ओलंपिक में सिल्वर मेडल विनर रह चुके है। इसके साथ ही बो 2012 और 2017 में दो बार के यूरोपीय चैंपियन भी रह चुके है। तापसी के लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड 2016 में होने वाले चीन के कुशान में थॉमस कप में भी विजेता टीम में से एक थे। अब बो इंडिया की नेशनल बैडमिंटन टीम के लिए मेंस डबल्स के कोच है।
तापसी और बो कई बार दिखे है साथ

तापसी पन्नू और मैथियास बो कई बार साथ में देखा जा चुका है। हाल ही में न्यू ईयर के मौके पर दोनों ने साथ मेें सेलिब्रेट किया था। दोनों के साथ वाली फोटों भी खूब वायरल हुई थी। अब इस कपल की शादी की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। सभी जानना चाहते है कि ये कपल कब शादी कर रहा है। तापसी और मैथियास बो का रिलेशन 10 साल पुराना है। दोनों लबें समय से एक-दूसरे को डेट कर रहें हैं।

वहीं तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म डंकी में देखा गया था। जो कि पिछले साल 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने पहली बार शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी। वहीं इस साल भी एक्ट्रेस के पास कई सारी फिल्में पाइपलाइन पर है। जिसमें फिर आई हसीना दिलरुब, वो लड़की है कहां जैसी फिल्में शामिल है। तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट में काफी व्यस्त है। दरअसल हसीन दिलरुबा का मोस्ट अवेटेड सीक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा सिनेमाघरों में बेहद जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में तापसी पन्नू विक्रांत मैसी, सन्नी कौशल और जिमी शेरगिर के साथ अहम भूमिका में नजर वाली है।