पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में महिलाओं के यौन शोषण का विरोध हरियाणा तक पहुंच चुका है। मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने हरियाणा के जिला रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के बाहर विरोध प्रदर्शन कर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि यदि भाजपा के नेता भी किसी महिला का शोषण करेंगे तो वह उनका भी विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि संदेश खाली में महिलाओं का शोषण हुआ है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली का मामला लगातार सुर्खियों में है। महिलाओं के साथ कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर राजनीतिक बवाल जारी है। तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां और उसके समर्थकों पर कथित रूप से यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप लगाए गए हैं। बीते दिनों महिलाओं ने टीएमसी नेता के खिलाफ प्रदर्शन कर चुकी हैं। इसके बाद सड़क से विधानसभा तक संदेशखाली का मामला गूंज चुका है। भाजपा ने भी संदेशखाली मामले को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर हमला किया था।
हरियाणा के जिला रोहतक में मंगलवार को अखिल भारती विद्यार्थी परिषद ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सामने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंककर रोष जताया। इस दौरान एबीवीपी ने ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि संदेश खाली में महिलाओं के यौन शोषण का मामला निंदनीय है। मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही हैं, इसलिए किसी भी सूरत में महिलाओं का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के सदस्य हरिओम पंडित ने बताया कि यदि भाजपा का भी कोई नेता महिलाओं का शोषण करेगा तो एबीवीपी उसका भी विरोध करेगी। हरिओम पंडित ने बताया कि एबीवीपी का उद्देश्य सामाजिक समस्याओं को उठाना है। परिषद साल के 365 दिन देश और समाज हित को लेकर सामाजिक बुराईयों को उठाने का प्रयास करती है।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अगर ममता बनर्जी को अपने नेताओं से ऐसे ही काम करवाने हैं तो वह कुर्सी का त्याग कर दें। यह प्रदर्शन किसी पार्टी के बैनर तले नहीं, बल्कि समाज हित को देखते हुए किया जा रहा है। एबीवीपी हमेशा समाज हित की पक्षधर रही है और आगे भी रहेगी।
हरिओम पंडित ने बताया कि एबीवीपी का उद्देश्य सामाजिक समस्याओं को उठाना है। इस दौरान एबीवीपी ने हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर किए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि एबीवीपी मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ भी प्रदर्शन कर चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किए गए हैं। महिलाओं का सम्मान करना हमारा कर्तव्य हैं, इसलिए अखिल भारती विद्यार्थी परिषद सामाजिक मुद्दों को आगे भी इसी प्रकार उठाती रहेगी।