हरियाणा के सोनीपत जिले के इतिहास में सबसे प्राचीन शंभू दयाल शिवालय को लेकर काफी ज्यादा मान्यता है। कहां जाता है कि यहां पर भगवान शिव खुद साक्षात प्रकट हुए थे। इसी वजह से यहां पर भक्तों की भीड़ लगी रहती है। आज महाशिवरात्रि के पर्व पर भी भक्तों का तांता लगा हुआ है।
महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को सुबह 4 बजे से लेकर दोपहर तक भीड़ टूटने का नाम नहीं ले रही है। जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। हर कोई इस महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवलिंग पर दूध बेलपत्र चढ़ाने में व्यस्त हैं। बताया जा रहा है कि इस खास दिवस पर जो भी भगवान शिव से मनोकामना की जाती है वह जरुर पूरी होती हैं।

वहीं मंदिर में पहुंची श्रद्धालु महिलाओं ने बताया कि भोले बाबा बहुत दयालु हैं उनकी इच्छा से ही सब हो रहा है और मां मांगे मुराद पूर्ण होती है। इसके आलावा कुछ श्रद्धालु महिलाएं ऐसी भी नजर आई जिन्होंने शिव के भजनों की भी सुंदर रूप से प्रस्तुति दी। मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे और अगले दिन दोपहर तक जलाभिषेक हो सकेगा।

मंदिर के पुजारी भी बताते हैं कि यह अवसर बेहद खास रहता है श्रद्धालु हरिद्वार और गंगोत्री से गंगाजल कावड़ में भर के यहां मंदिर में लाकर जब जलाभिषेक करते हैं तो जयकारों की गुंज से संपूर्ण वातावरण शिव मय नजर आता है।

उन्होंने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओ की लंबी कतार भी लगी रहती है। अधिकतर श्रद्धालु अपने साथ दूध और पानी में गंगाजल मिलकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पहुंचे है। मंदिरों में भंडारे भी श्रद्धालुओं के सहयोग से लगाए गए।
