INLD State President Nafe Singh Rathi murder case : हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी के चारों हत्यारों का नया सीसीटीवी सामने आया है। बता दें कि नफे सिंह राठी के चारों हत्यारे अतुल नज्जफगढ़, दीपक उर्फ नकुल सांगवान, सौरव नांगलोई और आशीष उर्फ बाबा नांगलोई एक होटल में एक मार्च को इकट्ठे दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी में शूटर अतुल और नकुल एक होटल के काउंटर के सामने खड़े नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी के परिवार की ओर से स्वयं एक सीसीटीवी का वीडियो जारी किया गया है। परिजनों ने सवाल उठाया है कि जब हत्यारों ने होटल में इकट्ठे कमरा बुक करवाया तो उन्हें पुलिस के आने की सूचना कैसे मिली। आरोप है कि इस दौरान 2 शूटर होटल से कैसे गायब हुए। आखिर कौन है, जो हत्यारोपियों की मदद कर रहा है।

परिजनों का कहना है कि आरोपी बहादुरगढ़, रेवाड़ी, नारनौल और फिर गोवा तक इकट्ठे रहे। पुलिस के 2 आरोपियों को पकड़ने से पहले अन्य दो आरोपी कैसे फरार हुए। आरोप है कि ऐसे में आरोपी किसी अन्य बड़ी वारदात को भी अंजाम दे सकते हैं।
