भारत में Lok Sabha Elections की रणभेरी बज चुकी है। चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों का ऐलान भी हो चुका है। हरियाणा के सभी जिलों में अब चुनावी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। हरियाणा के जिला यमुनानगर में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार और पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि FAKE NEWS और चुनाव के दौरान अवैध शराब की बिक्री को लेकर कई बड़े निर्णय लिए गए हैं।
गौरतलब है कि Lok Sabha Elections के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। जबकि हरियाणा में छठे चरण में 25 मई को सभी 10 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। प्रदेश में चुनाव की तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार और पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि चुनाव के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर बारिकी से नजर रखी जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी ठेकों की जानकारी रोजाना उपायुक्त के पास पहुंचाई जाएगी। साथ ही यह भी आकलन किया जाएगा कि रोजाना बिक्री कितनी बढ़ या घट रही है। अगर अवैध शराब की बिक्री होगी तो उस पर एक्शन भी लिया जाएगा। जिसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।

वहीं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने चुनाव भीम कॉपी बताया और उनके पहलुओं पर भी बात की। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि FAKE NEWS छापने या चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई खबर है तो उसे खबर की तरह पेश की जाए। अगर विज्ञापन है तो उसे विज्ञापन की तरह चलाया जाए, लेकिन इस बात का ख्याल रखा जाए कि इससे वोटर प्रभावित न हो।

कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री, FAKE NEWS और शहर की चुनाव से जुड़ी हर गतिविधि के लिए टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसी 48 टीमों का गठन किया गया है, जो 24 घंटे हर चुनावी गतिविधि पर नजर रखेंगी। इसके अलावा हमारे पास पर्याप्त मात्रा में कर्मचारी मौजूद हैं।

बता दें कि फिलहाल यमुनानगर प्रशासन की तरफ से चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। चुनाव से जुड़ी हर गतिविधियों पर आने वाले वक्त में बारिकी से नजर भी रखी जाएगी। आने वाले दिनों में जिले में प्रचार-प्रसार और तेज होगा, इन सब के बीच चुनावी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
