Police alert on Holi

Faridabad : Holi पर पुलिस की हुड़दंगबाजों पर रहेगी पैनी नजर, शांति भंग करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कानूनी कार्रवाई, फिल्ड में तैनात रहेंगी टीमें

फरीदाबाद

हरियाणा के जिला फरीदाबाद में होली पर हुड़दंगबाजी करने वालों की खैर नहीं रहेगी। जिलाभर में होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर फरीदाबाद पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा होली पर थाना पुलिस, यातायात पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम आमजन की सुरक्षा के लिए फिल्ड में तैनात रहेगी।

गौरतलब है कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने होली पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने के आदेश दिए हैं। ऐसे में तीनों जोन की पुलिस सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले बाजारों पर कड़ी नजर रखेगी। उन्होंने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। राकेश कुमार आर्य का कहना है कि सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने एरिया में गश्त करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सभी डीसीपी अपने-अपने जोन में ड्यूटियां निर्धारित करेंगे।

पुलिस आयुक्त फरीदाबाद

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने सभी नागरिकों, पुलिस अधिकारियों और जवानों सहित उनके परिवारों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। उनका कहना है कि यह त्योहार लोगों की धार्मिक आस्था का प्रतीक है। सभी नागरिक इसे उत्साहपूर्वक मनाएं। इसके अलावा डीसीपी ट्रैफिक को त्योहार के चलते नाकाबंदी कर चैकिंग करने की हिदायत दी गई है।

Whatsapp Channel Join

होली पुलिस 1

वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, ब्लैक फिल्म, ट्रिपल राइडर के चालान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अपराध शाखा मार्केट और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में गश्त करेंगी। कुछ उपद्रवी नशीली चीजों का सेवन कर वाहनों को तेज गति से सड़कों पर दौड़ाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप गंभीर दुर्घटनाएं घटित होती हैं। इन दुर्घटनाओं में वाहन चालक के साथ-साथ अन्य लोगों को भी इसके गंभीर दुष्परिणाम भुगतने पड़ते हैं।

होली पुलिस 2

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस का होली के त्योहार को लेकर आम जनता की सुरक्षा सुनिचित करना, महिलाओं के साथ होने वाली अभद्रता पर रोक लगाना, यातायात व्यवस्था को बनाए रखना, फरीदाबाद में कानून व्यवस्था बनाए रखना है।

पुलिस होली

सभी थाना व चौकी प्रभारियों को धार्मिक इमारतों जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, बाजारों में पुलिस बल तैनात करने और स्कूल-कॉलेजों के आसपास गश्त बढ़ाने की बात कहीं गई है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के ऐसे गांव जहां से मुख्य मार्ग गुजरते हैं, वहा पर अलग से पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। होली और फाग के चलते सिविल अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।