हरियाणा के जिला हिसार स्थित आनंद निकेतन कॉलोनी में करीब 40 वर्षीय व्यक्ति पर ईंटों से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है। घायल को इलाज के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी पहचान वेदपाल निवासी आनंद निकेतन कॉलोनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित के सिर में काफी चोट आई है।
घायल वेदपाल की मां संतोष का कहना है कि वह होली (फाग) के दिन घर पर थे। इसी दौरान कुछ युवक आए और पड़ोसियों की दीवार पर लगातार ईंटें फेंकने लगे। शोर सुनकर उनका बेटा वेदपाल घर से बाहर निकला। आरोप है कि जब वेदपाल ने हमलावरों से पड़ोसियों के घर में ईंट फेंकने का कारण पूछा तो उन्हें गुस्सा आ गया। इस दौरान आरोपियों ने वेदपाल को कहा कि तुम अपना काम करो।
इसके बाद उनके बेटे ने जब दोबारा हमलावरों को ईंटें फेंकने से रोका तो उन्होंने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। साथ ही उनके बेटे वेदपाल को ईंटें मारी। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही परिजन घर से बाहर आए और घायल वेदपाल को इलाज के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का कहना है कि मामले की सूचना एचटीएम थाना पुलिस को दी गई है।