Haryana Politics : लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि कांग्रेस में प्रत्येक नेता मुख्यमंत्री की दावेदारी ठोक रहा है, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री से पहले लोकसभा चुनाव पर ध्यान देना चाहिए। राजकुमार सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में किया गया राजनीतिक फेरबदल बड़ी राजनीतिक साजिश है। नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार को समझ आ गया है कि सैनी समाज एवं ओबीसी समाज के बिना उसका देश में राज्य चलाना संभव नहीं है।
यह बातें लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी सुप्रीमो एवं पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने हरियाणा के जिला सोनीपत में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहीं। पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के बोले गए झूठ और देश के कमजोर वर्ग की राज में हिस्सेदारी को लेकर कांग्रेस के युवा नेतृत्व राहुल गांधी के साथ समझौता किया है। उन्होंने कहा कि मेरी और राहुल गांधी की विचारधारा समान है कि जातिगत गणना के अनुसार आरक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि मैंने शुरू से ही जातिगत आरक्षण की पैरवी की है, लेकिन भाजपा की मिलीभगत से जनता ने मुझे जातिवाद फैलाने का करार दे दिया।
सरकार को अब समझ आया सैनी और ओबीसी समाज के बिना देश चलाना असंभव
राजकुमार सैनी ने कहा कि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के साथ देश की लगभग 100 राजनीतिक पार्टी का समर्थन है और सभी का एकमत है। जातिगत आरक्षण के आधार पर झूठ बोलने वाली सरकार का पर्दाफाश कर बाहर किया जाए। आम जनमानस की सरकार बनाई जाए। उन्होंने कहा कि हमने किसी टर्म कंडीशन पर गठबंधन नहीं किया है, बल्कि हमारी विचारधारा मिलने पर ही हमारा गठबंधन हुआ है।
हरियाणा में हुए राजनीतिक फेरबदल पर राजकुमार सैनी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी को भी समझ आ गया है कि सैनी समाज एवं ओबीसी समाज के बिना प्रदेश में सरकार चलाना असंभव है। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ना और मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटाना एक बड़ी साजिश है। भारतीय जनता पार्टी ने एक तीर से पांच निशाने साधने का काम किया है।
प्रत्येक कांग्रेस नेता ठोक रहा सीएम की दावेदारी
राजकुमार सैनी ने कांग्रेस पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक नेता मुख्यमंत्री की दावेदारी ठोक रहा है, परंतु उन्हें पहले लोकसभा के बारे में सोचना चाहिए कि प्रदेश में लोकसभा का बहुमत जहां होगा, वहीं पर विधानसभा का बहुमत हो जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ही तय करेगा कि राजकुमार सैनी को कहां से चुनाव लड़ना है। जहां से हाईकमान के आदेश होंगे, वहीं से मैं चुनाव लड़ूंगा।