Auto driver attempted suicide in Panipat

Haryana में Auto driver ने किया आत्मदाह का प्रयास, डीजल छिड़क कर लगाई खुद को आग, Rohtak PGI रेफर, ऑटो यूनियन में रोष

पानीपत

हरियाणा के जिला पानीपत में ऑटो चालक के आत्मदाह करने के प्रयास का मामला सामने आया है। ऑटो चालक ने खुद पर डीजल छिड़क कर आग लगा ली। जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं इस घटना के बाद शहर की ऑटो यूनियन में रोष पनप रहा है। ऑटो चालक को तुरंत प्रभाव से पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि रविवार बीती देर रात सड़क पर जाम लगने से रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक ऑटो को कब्जे में ले लिया तो चालक अकरम ने कुछ दूर जाकर खुद पर डीजल छिड़क कर आग लगा ली। इसके बाद ऑटो को कब्जे में लेकर थाने ले जा रहे ट्रैफिक पुलिस के अस्थाई कर्मी प्रवीण ने परने से आग को बुझाया। वहीं आग लगने से अकरम 50 प्रतिशत तक झुलस गया है। जिसे सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। बता दें कि प्रवीण का हाथ भी कोहनी के पास से झुलस गया है।

घायल 2

वहीं कौशल निगम के तहत ट्रैफिक पुलिस में भर्ती चालक प्रवीन ने बताया कि उसकी ड्यूटी ईस्ट जोन में है। शाम 7 बजे एएसआई राजकुमार लालबत्ती चौक पर चेकिंग कर रहे थे। तभी ऑटो चालक अकरम ने सवारियां बैठाने के चक्कर में वहां जाम लगा दिया। एएसआई ने ऑटो आगे बढ़ाने को कहा तो वो गालियां देने लगा। एएसआई ने प्रवीण को अकरम का ऑटो रोक लिया और चौकी ले जाने को कहा।

घायल 1

इस दौरान वह अकरम को साथ लेकर अभी करीब 100 मीटर दूर निगम कार्यालय के सामने ही पहुंचा था कि अकरम भाग गया। टीम को सूचना दी तो होमगार्ड दिलावर वहां आ गया। वह अभी बातचीत कर रहे थे कि अकरम हाथ में कैन लाया और खुद पर उड़ेलकर माचिस की तीलियां जला उसकी तरफ फेंकी। फिर उसने खुद को आग लगा ली। प्रवीन ने आग बुझाने के लिए पास पड़ा रेत डाला। फिर अकरम के गले से परना निकाल आग बुझाई और अकरम को सिविल अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस पानीपत

उधर ऑटो चालक विकास ने बताया कि इस घटना से कुछ देर पहले सवारियां बैठाने को लेकर अकरम की एक अन्य ऑटो चालक के साथ भी बहस हो गई थी। कहासुनी ज्यादा होने पर लोगों ने बीच-बचाव कर अकरम को 3 सवारियां ले जाने की बात कहकर जाने को कहा। वहां से चले अकरम को अगले चौराहे पर पुलिस टीम ने रोक लिया और यह घटना हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *