Uncontrolled canter collides with a tree in Jind

Jind में बेकाबू कैंटर पेड़ से टकराया, 16 लोग घायल, डॉक्टरों ने PGI किया रेफर, पशु को बचाने के चक्कर में हुआ Accident

जींद

Jind में कैथल रोड पर हुए हादसे(Accident) में एक कैंटर बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर गया और पेड़ से टकरा गया। हादसे(Accident) में 16 लोगों में सवार घायल हो गए, जिनमें से 9 महिलाएं थीं। उन्हें जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि मंगलवार की सुबह बालू गांव से एक कैंटर में 25 से 30 लोग तेरहवीं के लिए जींद आ रहे थे। जब कैंटर शाहपुर गांव के पास पहुंचा तो वह अचानक बेकाबू हो गया और सड़क से नीचे उतरकर एक पेड़ से टकरा गया। जिसके बाद मची चीख-पुकार और लोगों ने घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए तुरंत कार्रवाई की। चालक बालू निवासी सुरेश की हालत भी गंभीर है। कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें पीजीआई(PGI) रेफर किया गया है।

Uncontrolled canter collides with a tree in Jind - 2

हादसे में घायल हुए लोगों की सूची में कई महिलाएं भी शामिल हैं, बाला पत्नी पाले राम, कमलेश पत्नी रमेश, किताबो पत्नी कृष्ण, बाला देवी, जिले सिंह, सतीश, बलवान, धोला राम, ज्योती, सुदेश पत्नी मदन, कृष्णा पत्नी सीताराम, सतबीर पुत्र सीताराम, ओमी पत्नी लीलाराम, मंगती देवी, मीना पत्नी मनी राम, महेंद्र सिंह निवासी कैथल, संतरी पत्नी महेंद्र सिंह।

पुलिस ने लिया स्थिति का जायजा

घायल जिले सिंह ने बताया कि गांव बालू निवासी बलवान के जीजा की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। जिसकी 13वीं बुधवार को थी। सभी कैंटर में सवार होकर हनुमान नगर की तरफ आ रहे थे, जब अचानक सड़क पर कोई पशु आ गया और उसको बचाने की कोशिश में हादसा हो गया। पुलिस ने घटना के बाद में मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और मामले की जांच जारी है।

Uncontrolled canter collides with a tree in Jind - 3

अन्य खबरें