Fire broke out in shops in Faridabad

Faridabad में दुकानों(shops) में लगी Fire, कारण ढूंढने में लगी Police, फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने पाया Control

फरीदाबाद

Faridabad में पल्ला पुल के पास दुकानों(shops) में आग(Fire) लगने का मामला सामने आया है। जिसके कारण दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस(Police) ने तत्काल कार्रवाई की। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू(Control) पाने का प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जब लोग पल्ला पुल के पास से गुजर रहे थे, तो उन्हें दुकानों से धुआं उठते हुए देखा गया। थोड़ी देर बाद ही आग फैल गई और आस-पास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती रही। जिसके पश्चात फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। घटना के कारण फल फ्रूट और गन्ने के रस की दुकानों में बड़ा नुकसान हुआ।

Fire broke out in shops in Faridabad - 2

सराय पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि कुछ दुकानों में अचानक आग लग गई, लेकिन इसके कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हैं। जब आग फैली, तो किसी राहगीर ने 112 पर सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। घटना से लाखों का नुकसान हुआ है, लेकिन आग का कारण अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।