Business News : हरियाणा के जिला सोनीपत व गोहाना की अनाज मंडियों और फसल खरीद केंद्रों में फसल उठान को गति देने के उद्देश्य से उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने सभी खरीद एजेंसियों के गोदामों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि उपलब्ध क्षमता का पूर्ण उपयोग करते हुए लेबर को बढ़ाकर उठान कार्य को गति दी जाए। इसके लिए उन्होंने गोदामों में अनलोडिंग प्वाईंट्स को भी बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं आरोप है कि गोहाना की अनाज मंडी में आढ़ती बिना सफाई और नमी युक्त गेहूं की भराई करा रहे हैं। ऐसे में 16 आढ़तियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ एक का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार अनाज मंडियों में फसलों की आवक में आई तेजी के दृष्टिगत उठान कार्य को भी गति देने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने उठान कार्य का लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसकी पूर्ति के लिए तेज कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने हरियाणा वेयरहाऊस, हैफेड, डीएफएससी और एफसीआई के गोदामों की बारिकी से जांच की। जिसकी शुरुआत उन्होंने रोहतक रोड पर कालुपुर चुंगी के निकट एचडब्ल्यूसी के गोदाम की पड़ताल से की। तदोपरांत उपायुक्त माहरा स्थित गोदाम में पहुंचे, जहां गन्नौर, कासंडा तथा पुरखास से गेहूं आता है। उन्होंने ट्रांसपोर्टर, आढ़तियों तथा गोदाम संचालकों से सीधी बात करते हुए गोदाम में गेहूं उतारने की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि अनलोडिंग कार्य को गति देने के लिए लेबर को बढ़ाएं। दिन-रात उठान और अनलोडिंग का काम करें, ताकि मंडियां जल्द खाली हो सकें।
इसके बाद उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने गोहाना में एफएसडी की जांच के बाद एचडब्ल्यूसी और हैफेड के गोदामों की पड़ताल की। उन्होंने निर्देश दिए कि गोदामों में अनलोडिंग प्वाईंट बढ़ाएं, ताकि गाड़ियों को जल्द खाली करवाया जा सके। इससे उठान कार्य का विशेष रूप से गति मिलेगी। उन्होंने सभी गोदामों में अतिरिक्त रूप से क्षमता अनुसार दो से चार हजार मीट्रिक टन गेहूं के रखाव के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि गेहूं उठान से मंडियों में स्थान की उपलब्धता बढ़ेगी, जिससे शेष बची फसल की भी तुरंत खरीद होगी। इसके लिए गोदामों में लेबर बढ़ाने की आवश्यकता थी, जिसके निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान गोहाना के एसडीएम विवेक आर्य, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक विंशल सहरावत, हैफेड के डीएम उमाकांत, मार्केट कमेटी गोहाना के सचिव जितेंद्र कुमार, गन्नौर से दीपक सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
मंडियों व खरीद केंद्रों पर की जा चुकी 217009 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के अनुसार जिला की विभिन्न मंडियों और खरीद केंद्रों में शनिवार रात तक 217009 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। गेहूं को विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीद लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में पहुंचे 217009 मीट्रिक गेहूं में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 65314 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 91030 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी द्वारा 53357 और एफसीआई द्वारा 7308 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
जिले की मंडियों में पहुंचे गेहूं में बरोदा खरीद केंद्र पर 1300 मीट्रिक टन, भैंसवाल खरीद केंद्र पर 730 मीट्रिक टन, बिचपड़ी खरीद केंद्र पर 195 मीट्रिक, दतौली खरीद केंद्र पर 4044 मीट्रिक टन, फरमाणा खरीद केंद्र पर 3764 मीट्रिक टन, गन्नौर अनाज मंडी में 22767 मीट्रिक टन, गोहाना अनाज मंडी में 75480 मीट्रिक टन, कासंडी खरीद केंद्र पर 4430 मीट्रिक टन, कथूरा खरीद केंद्र पर 3615 मीट्रिक टन, खानपुर खरीद केंद्र पर 5273 मीट्रिक टन, खरखौदा अनाज मंडी में 27450 मीट्रिक टन, मुंडलाना खरीद केंद्र पर 4150 मीट्रिक टन, मुरथल खरीद केंद्र पर 7329 मीट्रिक टन, नाहरा खरीद केंद्र पर 5280 मीट्रिक टन, पुगथला खरीद केंद्र पर 11457 मीट्रिक टन, पुरखास खरीद केंद्र पर 6247 मीट्रिक टन, रूखी खरीद केंद्र पर 2770 मीट्रिक टन, सनपेड़ा खरीद केंद्र पर 6940 मीट्रिक टन, सोनीपत साईलो पर 3544 मीट्रिक टन तथा सोनीपत अनाज मंडी में 20244 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। उपायुक्त ने बताया कि 217009 मीट्रिक टन गेहूं को 13512 किसान लेकर आए हैं और गेहूं की खरीद 2275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई है।