हरियाणा के जिला रोहतक में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर रोष जताया। कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता रोहतक के मानसरोवर पार्क से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय तक पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार ने रोहतक में पेयजल सुधार के लिए करोड़ों रुपये दिए थे, लेकिन वह घोटाले की भेंट चढ़ गए।
इस दौरान रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि सरकार एक हफ्ते में गंदे पानी की सप्लाई का समाधान करें, अन्यथा वह भूख हड़ताल पर बैठने से भी पीछे नहीं हटेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा ने कहा कि लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, जो भाजपा के खिलाफ वोट देकर अपना बदला लेंगे। उन्होंने कहा कि गर्मियों की शुरुआत में ही शहर में पानी की किल्लत के मामले तो सामने आ ही रहे थे, लेकिन अब गंदे पानी की सप्लाई के मामले भी सामने आने लगे हैं। जिसको लेकर इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और सीपीएम ने मिलकर शहर में प्रदर्शन कर रोष जताया। इसके बाद सभी ने मिलकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
वहीं पहली बार प्रदर्शन को लेकर सड़कों पर उतरी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 350 करोड़ रुपये की अमृत योजना के तहत शहर में लाइन बिछाई गई थी, लेकिन गंदे पानी की सप्लाई लगातार हो रही है। ऐसा पानी जो पीने लायक तो है ही नहीं, बल्कि अन्य इस्तेमाल के लायक भी नहीं है।
उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि समय रहते इस समस्या का समाधान किया जाए, अन्यथा बड़े स्तर पर प्रदर्शन होगा। उधर रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि यदि सरकार ने एक हफ्ते में गंदे पानी की सप्लाई का समाधान नहीं किया तो वह कार्यकर्ताओं के साथ भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। इस दौरान आशा हुड्डा ने कहा कि शहर में पिछले करीब 10 वर्षो से शहरवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। सरकार इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
आशा हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने साफ पानी के लिए अमृत योजना की शुरुआत की थी। इसके लिए सरकार ने 350 करोड़ रुपये आंवटित किए थे। लेकिन सरकार ने धरातल पर कोई काम नहीं करवाया और पूरी योजना घोटाले की भेंट चढ़ गई। इसलिए सभी रोहतक वासी मुख्यमंत्री के नाम अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को साफ-स्वच्छ पानी मुहैया करवाने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया हैं। अगर सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती है तो कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के सभी दल फिर से भाजपा सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे।