हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज तीसरा दिन है। हिसार में भाजपा(BJP) के उम्मीदवार रणजीत चौटाला, अंबाला में भाजपा(BJP) के उम्मीदवार बंतो कटारिया और सिरसा में कांग्रेस के उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने नामांकन किया। अब तक 10 लोकसभा सीटों के लिए कुल 16 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं।
हिसार में रणजीत चौटाला के नामांकन से पहले विरोध का सामना करना पड़ा। उनके नामांकन से दूर रहने वाले अन्य उम्मीदवारों में भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई(Kuldeep Bishnoi) और उनके बेटे भव्य बिश्नोई भी शामिल हैं। दिल्ली जाने के कारण कुलदीप और भव्य ने अपने नामांकन से इनकार किया है। अंबाला में भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, और कैबिनेट मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मौजूद रहे। सिरसा में कुमारी सैलजा के नामांकन के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और विधायक किरण चौधरी पहुंचीं। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा नहीं आए।
हिसार में 2 दिन पहले भाजपा ने आदमपुर में विजय संकल्प रैली की थी। यहां कुलदीप और भव्य बिश्नोई पहली बार भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। तब कुलदीप बिश्नोई ने मंच से कहा था कि मैं आदमपुर की जनता से हाथ जोड़ कर प्रार्थना करता हूं कि किसी से कोई नाराजगी मत रखना।
3 मई को अपना नामांकन भरेंगी सुनैना चौटाला
हिसार से इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला 3 मई को अपना नामांकन भरेंगी। उनके नामांकन में अभय चौटाला भी मौजूद होंगे। नामांकन से पहले हवन होगा और रोड शो निकाला जाएगा। इसके अलावा जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला और कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश जेपी 6 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नैना के नामांकन पर अजय चौटाला, दुष्यंत और दिग्विजय मौजूद रहेंगे। इसके अलावा जयप्रकाश के नामांकन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहेंगे।