Haryana में इस बार चुनाव से पहले उम्मीदवारों(Candidate) को दंडवत होना पड़ा रहा है, क्योंकि जनता के बीच सभी पार्टियों के नेता वोट मांगने के लिए पहुंच रहे है, परंतु जनता का अनुमान अभी तक किसी को नहीं है, कि किस पार्टी और नेता का जनता समर्थन करेगी। रोहतक लोकसभा से जननायक जनता पार्टी (JJP) के उम्मीदवार रविंद्र सांगवान अपने गांव खरकड़ा में पहुंचे। लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election) को लेकर जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार ने गांव की सीमा से पेट के बल चलकर करीब एक किमी तक चलकर मंदिर में माथा टेका।
बता दें कि रविंद्र सांगवान गांव खरकड़ा का निवासी हैं और वे 18 साल से राजनीति में सक्रिय रहे हैं। उन्हें टिकट(Ticket) मिलने के बाद यह पहली बार गांव में आए हैं। उन्होंने बताया कि उनके मन में आस्था थी, इसलिए वे मंदिर जा रहे थे। गांव में बाबा श्योतनाथ मंदिर को काफी मान्यता है। रविंद्र सांगवान ने कहा कि अब तक केवल चौधरी देवीलाल परिवार ही महम चौबीसी से लोकसभा के उम्मीदवार घोषित किया गया है। इससे पहले किसी और पार्टी ने इसका उम्मीदवार नहीं बनाया था।
रविंद्र सांगवान ने बताया कि उन्होंने 2006 में राजनीति में प्रवेश किया और फिर इनेलो से शुरुआत की। उन्हें इनेलो के कलानौर से युवा हलका अध्यक्ष का पद सौंपा गया था। इसके बाद वे युवा प्रदेश महासचिव, फिर युवा जिला अध्यक्ष और फिर युवा प्रदेश अध्यक्ष बने। उन्हें JJP के गठन के समय भी युवा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
शुभ काम की शुरूआत मंदिर से
बताया जा रहा है रविंद्र सांगवान के पिता ट्रक ड्राइवर हैं और वे 2 भाइयों में छोटे हैं। गांव खरकड़ा में बाबा श्योतनाथ की मान्यता काफी है। गांव वालों के अनुसार हर शुभ काम की शुरुआत इस मंदिर से होती है। लोग इस मंदिर में माथा टेकने आते हैं, जब भी कोई शुभ काम होता है या खुशी का समय आता है।