हरियाणा के अंबाला के पास किसानों(Farmer) का आंदोलन जारी है, जिसके चलते रेलवे सेवाओं पर असर पड़ रहा है। रेवाड़ी मार्ग से चलने वाली लंबी दूरी(Long Distance) की चार ट्रेनों(Train) को आंशिक रूप से रद्द(Cancelled) कर दिया गया है, जबकि दूसरी दो ट्रेनों के मार्ग(Route) में परिवर्तन किया गया है।
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आंशिक रूप से रद्द सेवाओं में बाड़मेर से जम्मू तवी की ओर जाने वाली 14661 ट्रेन 14, 15, 16 मई को दिल्ली तक नहीं जाएगी। जम्मू तवी से बाड़मेर की ओर जाने वाली 14662 ट्रेन 14, 15, 16 मई को जम्मू तवी के लिए नहीं चलेगी। ऋषिकेश से बाड़मेर की ओर जाने वाली 14887 ट्रेन 14, 15, 16 मई को बठिंडा तक नहीं जाएगी। बाड़मेर से ऋषिकेश की ओर जाने वाली 14888 ट्रेन 14, 15, 16 मई को बठिंडा तक नहीं जाएगी।

वहीं अधिकारियों ने बताया कि कुछ रेल सेवाओं का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है। जिसमें अजमेर से जम्मू तवी की ओर जाने वाली 12413 ट्रेन 14, 15, 16 मई को अजमेर से निकलेगी और जाखल-धूरी-लुधियाना मार्ग का उपयोग करेगी। जम्मू तवी से अजमेर की ओर जाने वाली 12414 ट्रेन 14, 15, 16 मई को जम्मू तवी से निकलेगी और लुधियाना-धूरी-जाखल मार्ग का उपयोग करेगी।