हरियाणा के फतेहाबाद(Fatehabad) में भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर(Ashok Tanwar) के चुनावी कार्यालय(Election Office ) से जनरेटर(Generator) चोरी हो गया। घटना को लेकर शहर के लोगों में बड़ी हलचल है। जनरेटर की चोरी के मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है।
वहीं मामले में पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई हैं और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही हैं, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया है। वहीं लोगों द्वारा उंगली उठाई जा रही है कि जब नेताओं के घर और कार्यालयों को ही चोरों द्वारा नहीं बक्शा जा रहा है, तो आमजन का क्या होगा।
भाजपा कार्यकर्ताओं(Worker) ने बताया कि जनरेटर को कार्यालय के बाहर खुले में लगाया गया था और उसे चेन से बंधा गया था। करीब 9 बजे कार्यालय बंद होने के बाद सभी लोग घर चले गए और सुबह पुनः आने पर उन्हें जनरेटर चोरी हुआ मिला। जनरेटर की चेन काटी हुई थी। मामले में पुलिस महत्वपूर्ण जांच-पड़ताल कर रही है।