JJP leader dies in road accident

Road Accident में JJP नेता की मौत, Highway पर दूसरी Vehicle से टकराकर पलटी Car

सिरसा

सिरसा में नेशनल हाईवे(Highway)-9 पर सडक दुर्घटना(Road Accident) में दो कारों(Vehicle) की टक्कर हो गई। हादसे में गंगा गांव के पूर्व सरपंच और जननायक जनता पार्टी(JJP) किसान सेल के जिलाध्यक्ष गुरपाल सिंह की मौत हो गई। हादसे में एक युवक भी घायल हो गया है।

हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एक कार(Car) का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त मिला, जबकि दूसरी कार(Car) डिवाइडर पर पलटी हुई थी। पुलिस ने गुरपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया। पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद गुरपाल सिंह अपनी ऑल्टो कार से सिरसा से डबवाली की तरफ जा रहे थे। उनकी कार के सामने एक दूसरी मारुति कार जा रही थी। नेशनल हाईवे 9 पर मीरपुर गांव से थोड़ी आगे मारुति कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।

इससे पीछे आ रही गुरपाल सिंह की कार मारुति कार से टकराकर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने दोनों कारों में सवार लोगों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान ऑल्टो कार में सवार पूर्व सरपंच गुरपाल सिंह की मौत हो गई। वहीं मारुति कार में सवार सिरसा की कांडा कॉलोनी निवासी सतपाल की हालत गंभीर है। पुलिस का कहना है कि मृतक के घरवालों का बयान लिया जा रहा है, और आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें