Haryana News

JJP candidate Naina Chautala का फिर विरोध, किसानों और युवाओं ने काले झंडे दिखाकर की नारेबाजी

जींद राजनीति

हरियाणा के जिला हिसार लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी की उम्मीदवार नैना चौटाला एक फिर विरोध सामने आया है। नारनौंद के गांव बुडाना में किसानों और युवाओं ने नैना चौटाला का जबरदस्त विरोध किया। इस दौरान किसान गांव के बस स्टैंड पर एकजुट हुए और नैना चौटाला के काफिले को काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उधर किसानों के विरोध के चलते भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला ने गांव बुडाना के कार्यक्रम ही रद्द कर दिया। वह रास्ता बदलकर दूसरे रास्ते से अगले गांव पहुंचे।

बता दें कि गांव बुडाना में वीरवार शाम को नैना चौटाला का दो जगह कार्यक्रम रखा गया था। वहीं इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला के लिए भी कार्यक्रम किया गया था। जब नैना चौटाला शाम करीब 6 बजे गांव में पहुंची और साढ़े 6 बजे गांव के बस स्टैंड पर पहुंची तो किसानों और युवाओं ने उनका विरोध जताना शुरू कर दिया। साथ ही उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान युवा किसान ने बताया कि जब किसानों पर अत्याचार हो रहे थे तो सभी राजनीतिक दलों के नेता चुप बैठे थे। किसान अपनी जायज मांगों को लेकर दिल्ली जा रहे थे लेकिन उनको आपकी सरकार ने दिल्ली नहीं जाने दिया तो अब किस अधिकार से भाजपा व जजपा के नेता वोट मांगने के लिए उनके गांव में पहुंच रहे हैं।

किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से उनको काले झंडे दिखाकर अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया है। इस दौरान न तो उनकी गाड़ी को रोका। अगर वह हमारे पास रूकती तो उनसे किसानों से संबंधित सवाल पूछे जाने। लेकिन वह नहीं रुकी। वहीं किसानों के विरोध के चलते रणजीत चौटाला ने अपना कार्यक्रम ही रद्द कर दिया।

अन्य खबरें