Panipat : सीआईए टू पुलिस टीम ने कुराड़ गांव में खेत से ट्राली(Trolley) चोरी की वारदात में शामिल फरार दूसरे आरोपी को यूपी के झिंझाना से गिरफ्तार किया। निशानदेही पर चोरीशुदा ट्राली का सामान खरीदने वाले आरोपी कबाड़ी(Scrap Dealer) को भी गिरफ्तार किया।
सीआईए टू कार्यकारी प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सीआईए टू टीम ने बीते रविवार को गुप्त सूचना पर दबिश देकर यूपी के शामली के छछरपुर गांव से आरोपी धर्मेंद्र निवासी छछरपुर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी आरोपी अमरदीप निवासी झिंझाना शामली यूपी के साथ मिलकर कुराड़ गांव में खेत से ट्राली चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। चोरीशुदा ट्राली बरामद करने व वारदात में शामिल फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र की निशानदेही पर वारदात में शामिल उसके साथी आरोपी अमरदीप को बुधवार देर शाम यूपी के झिंझाना से गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में चोरीशुदा ट्राली काटकर कबाड़ी संदीप उर्फ कुकन निवासी नंगला मेघा करनाल को 30 हजार रूपये में बेचने बारे स्वीकारा। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी कबाड़ी संदीप उर्फ कुकन को करनाल से मेरठ रोड पर नंगला चौक से गिरफ्तार कर नगदी व चोरीशुदा ट्राली का सामान बरामद करने के लिए आरोपी अमरदीप व कबाड़ी संदीप उर्फ कुकन को वीरवार को न्यायायल में पेश किया।
पुलिस ने 3 दिन का रिमांड किया हासिल
जहां से दोनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक, एक ट्रैक्टर, गैस कटर व चोरीशुदा ट्राली का फर्स व बचे 13 हजार रूपये बरामद किये। शनिवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
थाना सनौली में सुरेंद्र पुत्र सतपाल निवासी कुराड़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 28 मार्च की देर शाम उसने खेत में गन्ने की फसल लोड करने के लिए ट्राली खड़ी की थी। सुबह जाकर देखा ट्राली नही मिली। अज्ञात चोर ट्राली को चोरी कर ले गए। सुरेंद्र की शिकायत पर थाना सनौली में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।