road accident

Rewari : सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, चालक फरार

रेवाड़ी

हरियाणा के Rewari जिले के गांव मंगलेश्वर में एक तेज रफ्तार बाइक ने पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए व्यक्ति को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन हालत को ज्यादा गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर और फिर रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव इब्राहिमपुर निवासी चुन्नीलाल खेतीबाड़ी का काम करता था। गुरुवार शाम को वह किसी काम से गांव मग्लेश्वर गया हुआ था। देर शाम वापस लौटते वक्त स्कूल के सामने उसने तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे उसको गंभीर चोटें आई। चुन्नीलाल को तुरंत इलाज के लिए भेजा गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

अन्य खबरें