Sirsa में बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे कैनाल गार्ड(Canal guard) को अज्ञात वाहन(unknown vehicle) ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार सुबह घरवालों को घटना का पता चला तो वे मौके पर पहुुंचे। डिंग थाना पुलिस ने मृतक के बड़े भाई का बयान दर्ज करके अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार गांव शेरपुरा निवासी 34 वर्षीय पवन कुमार कैनाल गार्ड की नौकरी करता था। उसकी ड्यूटी बन मंदोरी माइनर पर लगी हुई थी। बुधवार रात को पवन बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर गया था। गुरुवार सुबह साढ़े 5 बजे घरवालों को सूचना मिली की गदली रोड पर पवन नीचे गिरा पड़ा है। इसके बाद घरवाले मौके पर पहुंचे और पवन को उठाकर हॉस्पिटल पहुुंचाया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक पवन के बड़े भाई रामनिवास का कहना है कि वे चंडीगढ़ में जेबीटी टीचर है। रात को ड्यूटी पर जाते समय पवन के बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे पवन की मौत हो गई। जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि रामनिवास के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279/304 ए के तहत केस दर्ज किया गया है। वीरवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
