due to lack of water drainage

पानी निकासी न होने की समस्या परेशान Bichla Bazaar क्षेत्रवासी, 3-4 साल से नहीं हुई नालों की सफाई

भिवानी

Bhiwani : पानी का निकास न होने की वजह से चिड़ीमारों की गली और बिचला बाजार(Bichla Bazaar) के क्षेत्रवासी काफी परेशान है। जिसके चलते नगर व्यापार मंडल के प्रधान ने कैमरे के सामने अपनी समस्या से अवगत करवाया।इसके साथ ही उनके द्वारा पिछले तीन चार वर्षों से नालों की सफाई न होने की बात कही गई।

तस्वीरों में दिख रहे नाले पॉलीथिन और गाद से खचा खच भरे हुए हैं।जिसके चलते पानी का निकास न होने की वजह से पानी भी रुका हुआ है। क्षेत्रवासियों की माने तो यहां बारिश के मौसम में गलियों और घरों में गन्दा पानी जमा हो जाता है।जिसके उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

due to lack of water drainage - 2

वहीं नगर व्यापार मंडल प्रधान का कहना था कि प्रशासनिक अधिकारी इस समस्या की तरफ ध्यान दें।उन्होंने कहा कि इस समस्या के बारे में नगर परिषद अधिकारियों के सामने रखा भी था लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।इसके साथ ही उन्होंने समस्या से निजात दिलाने की बात कही।

due to lack of water drainage - 3

अन्य खबरें