Haryana secretary Nehra topped the EPFO

EPFO की परीक्षा में हरियाणा के सचिव नेहरा ने ऑल इंडिया किया टॉप, दिल्ली Income Tax में इंस्पेक्टर

गुरुग्राम बड़ी ख़बर हरियाणा

Haryana के सचिव नेहरा(Sachiv Nehra) ने एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन(EPFO) की असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर की परीक्षा में देशभर में पहला स्थान हासिल(topped the EPFO ​​exam all India) किया है। सचिव नेहरा हिसार जिले के नारनौंद गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में दिल्ली में इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात(inspector in Delhi Income Tax) हैं।

बता दें कि सचिव नेहरा ने अपनी नौकरी के साथ ही इस परीक्षा की तैयारी की थी। उन्होंने पहले कई बार हरियाणा सिविल सेवा (HCS) और संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की परीक्षाएं दी हैं। इन परीक्षाओं से प्राप्त अनुभव ने उन्हें EPFO की परीक्षा में सफलता दिलाई। सचिव ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और दोस्तों को दिया है। झज्जर जिले की रहने वाली पूनम नांदल ने इस परीक्षा में 34वां स्थान हासिल किया है। पूनम पिछले 7 सालों से रक्षा मंत्रालय में कार्यरत हैं। उन्होंने भी HCS और UPSC की परीक्षाएं दी हैं, जिनका उन्हें इस परीक्षा में काफी लाभ मिला। पूनम ने अपने पति और बेटे के साथ मिलकर इस परीक्षा की तैयारी की।

पूनम के पति, जो सचिव नेहरा के दोस्त हैं, ने भी परीक्षा की तैयारी में पूरा सहयोग दिया। उन्होंने एक साथ 12 से 15 घंटे तक पढ़ाई की। इस दौरान पूनम ने घर और बच्चों की जिम्मेदारियों को भी संभाला। EPFO की इस परीक्षा में देशभर से 9 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, लेकिन सिर्फ डेढ़ सौ के करीब ही परीक्षार्थी पास हो सके। सचिव नेहरा ने बताया कि उनके परिवार और दोस्तों का समर्थन उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण था। उनकी मेहनत और परिवार का सहयोग उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध हुआ।

अन्य खबरें