दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान: खट्टर साहब इस्तीफा दें! हम दिखाएंगे कैसे की जाती है सुरक्षा

राजनीति हरियाणा

प्रदेश में हर व्यक्ति को सुरक्षा नहीं दी जा सकती वाले बयान को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर कांग्रेस के निशाने पर है। कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा  ने सीएम पर निशाना साधाते हुए कहा कि नूंह हिंसा के बाद मुख्यमंत्री के बयान से आम जनता का मनोबल टूटेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि खट्टर साहब लोगों की सुरक्षी की जिम्मेदारी को निभाने में असमर्थ हैं तो इस्तीफा दें और हमें कमान सौंपें, हम दिखाएंगे की कैसे सुरक्षा जाती है।

हुड्डा सरकार के कार्यकाल में नही हुआ कोई दंगा

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सीएम खट्टर हमें कमान सौंपें, हम दिखाएंगे कि हर व्यक्ति को सुरक्षा कैसे दी जाती है। हुड्डा सरकार के 10 साल के कार्यकाल में हरियाणा में कभी कोई दंगा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में लोगों को कभी कानून व्यवस्था की व्यापक विफलता का कोई ऐसा उदाहारण नहीं देखा जो अब देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खट्टर साहब के इस बयान से न केवल आम जनता का मनोबल टूटेगा बल्कि अपराधियों के हौसले भी बढ़ेंगे। प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करना सरकार का पहला काम है।

Whatsapp Channel Join

क्या है सारा मामला

हरियाणा का नूंह हिंसा की आग में जल गया। विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली गई बृजमंडल जिलाभिषेक यात्रा के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई। हिंसा की आग देखते ही देखते पूरे हरियाणा में फैल गई। नूंह में हुई हिंसा पर अब सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। विपक्षी पार्टियां हिंसा को लेकर राज्य सरकार को घेर रही हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम मनोहर के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि हिंसा को न रोक पाने के चलते सीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

प्रशासनिक विफलता के कारण हरियाणा में हुई हिंसा- हुड्डा

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार को एहतियाती कदम उठाने चाहिए थे। राज्य में सरकार की प्रशासनिक विफलता के कारण हरियाणा में ऐसी स्थिति बनी है। हम सरकार से मांग करते हैं कि वह राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए जरुरी कदम उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी दोषी को न बख्शे और सरकार को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इसके बारे में तथ्यों को सार्वजनिक करना चाहिए।