Seema Trikha

भाजपा से टिकट कटने के बाद क्या बोली मंत्री Seema Trikha

हरियाणा विधानसभा चुनाव

हरियाणा की शिक्षा मंत्री एंव बड़खल की विधायक Seema Trikha ने बुधवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन कर पिछले दस वर्ष के भाजपा कार्यकाल का लेखा-जोका प्रस्तुत बड़खल क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुज्जर के सहयोग ले लिए भी उनका धन्यवाद व्यक्त किया।

इन्होंने बड़खल क्षेत्र से टिकट कटने से सवाल पर कहा कि उन्हें भाजपा ने बहुत कुछ दिया है, उनकी टिकटकटी नहीं बल्कि भाजपा हाईकमान उनकी जहां पर भी डयूटी लगाएगा वह उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगी। उन्होंने कहा कि 2014 से 2024 तक दस वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने एक विजन के तौर पर बड़खल का योजनाबद्ध तरीके से विकास किया, जो सबके सामने है। अब आगले विधायक को उसके बढ़कर जनता को करके दिखाना होगा।

80 करोड़ की लागत से कार्य प्रगति

उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार बड़खल से विधायक बनी तो यहां क्षेत्र की ना तो अपनी तहसील थी और न ही उपमंडल और समूचा क्षेत्र अपनी बदहाली पर आंसू बहाता था। विदायक बनते ही सबसे पहले बड़खल को तहसील बनवाया, फिर अलग से उपमंडल का दर्जा भी दिलवाया।

वहीं यहां पासपोर्ट ऑफिस की स्थापना, वाईएमसीए यूनिवसिर्टी की मंजूरी, बडखल झील का जीर्णोद्धार के लिए 80 करोड़ रूपए की लागत से कार्य प्रगति पर, 80 करोड़ की लागत से आऊटर पेराफेरी रोड,स्टेडियम, बडखल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 7 सरकारी सकूलों की नई बिल्डिंग निर्माण के लिए लगभग 33 करोड से कार्य चालू करवाना और सेक्टर 48 में मॉडल संस्कृति स्कूल की जमीन मंजूर करना, दशहरा ग्राउंड का नवीवीकरण, बिजली आपूर्ति के लिए 3 नए बिजली स्टेशन, गोलचक्करों के नवीनीकरण व सोंदर्यकरण। जिनमें शहीद भगतसिंह चौक, पटेल चौक, नीलम चौक, बीके चौक,ईएस आई चौक व चिमनीबाई चौक आदि मुख्य रीप से शामिल है।

हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी

मेवला महाराजपुर में रेलवे अंडर पास, 5 नए पानी के बूस्टर निर्माण, हरियाणा का पहला अत्याधुनिक बस अड्डा निर्माण के अलावा क्षेत्र में सड़को का निर्माण व सोदर्यकरण, कम्यूनिटी सेंटर आदि सैंकड़ो करोड़ के विकास कार्य आज बड़खल में माथा टेक रहे हैं। सीमा त्रिखा ने फरीदाबाद और पलवल जिले की जनता का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों ही जिलों के लोगों का आशीर्वाद है कि वह पाषर्द से लेकर 2 बार विधायक, मुख्य संसदीय सचिव और हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री जैसे गौरवशाली पदों पर विराजमान रहीं और यह सब भारतीय जनता पार्टी की ही देन है। उन्होंने पत्रकारों के समक्ष दावा किया कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *