बीजेपी का दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद प्रशिक्षण शिविर शुरु

फरीदाबाद

हरियाणा के फरीदाबाद में सूरजकुंड के राजहंस होटल में भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू हो रहा है। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ेंगे ओर पंचायती अध्यक्षों व उपाध्यक्षों को उनकी कार्यकुशलता के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही उन्हें सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे।

कार्यक्रम में करेंगे ये लोग शिरकत

Whatsapp Channel Join

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे और अपना संबोधन रखेंगे। आपको बता दें कि दो दिवसीय पंचायती राज परिषद कार्यक्रम में हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख,राजस्थान आदि प्रदेशों के जिला परिषदों व पंचायतों के करीब 182 अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हिस्सा लेंगे।

राष्ट्रीय स्तर पर होने वाला क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद प्रशिक्षण शिविर तीन भागों में बांटे गया है, जिसमें उत्तर क्षेत्र के लिए हरियाणा का चयन किया गया है, वहीं पूर्व के लिए कलकत्ता तथा दक्षिण-पश्चिमी के लिए दमन शामिल है।