Palak Sindhwani

Taarak Mehta की सोनू को मेकर्स ने भेजा लीगल नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Bollywood News Hindi बॉलीवुड मनोरंजन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah काफी सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है। बच्चे हो या बड़े हर कोई इस शो को देखना पसंद करता है। इस शो से कई बेहतरीन कलाकारों ने अलविदा कह दिया है। जिसके बाद से ही ये शो विवादों में घिरा हुआ है। इस बीच खबर आ रही है कि सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी को लीगल नोटिस भेजा है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मेकर्स ने पलक पर कॉन्ट्रैक्ट ब्रीच का आरोप लगाया है और उन्हें लीगल नोटिस थमाया है। नोटिस में लिखा गया है कि पलक ने एक्सक्लूसिव आर्टिस्ट कॉन्ट्रैक्ट के कई नियमों का उल्लंघन किया है। जिससे प्रोडक्शन कंपनी को काफी नुकसान भुगतना पड़ा है। आरोप है कि पलक सिंधवानी ने बिना सहमति के कॉन्ट्रैक्ट के खिलाफ जाकर थर्ड पार्टी का एंडोर्समेंट किया जो एग्रीमेंट के खिलाफ था। पलक को प्रोडक्शन्स ने कई बार चेतावनी दी थी। चेतावनी देने के बाद भी पलक ने यह सब जारी रखा। जिस वजह से मेकर्स को मजबूरी में एक्शन लेना पड़ा।

पलक छोड़ सकती है शो

खबरें हैं कि पलक सिंधवानी तारक मेहता शो अब छोड़ सकती हैं। उन्होंने मेकर्स पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप भी लगाए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार पलक ने एक बयान में बताया कि शो साइन करने से पहले एक्ट्रेस दूसरे विज्ञापन और वेब सीरीज कर रही थी।

जब कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रही थी तो उन्होंने उसे एक बार पढ़ने की इजाजत मांगी थी, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया था। बहुत कहने पर प्वॉइंटर्स पढ़ने को दिए गए थे। जब पलक ने मेकर्स से पूछा कि उन्हें शो के साथ-साथ दूसरे असाइनमेंट/एंडोर्समेंट लेने से रोका तो नहीं जाएगा तो मेकर्स ने हामी भरी थी कि वो दूसरे कलाकार की तरह कर सकती हैं। मगर जब उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी तो उन्हें नहीं दी गई।

मतभेद के आरोप

बता दें कि लंबे समय से सब टीवी पर आ रहा कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पहले भी विवादों में रहा है। मतभेद के चलते कई कलाकारों ने डायरेक्टर असित कुमार मोदी पर गंभीर आरोप लगाए और शो को अलविदा कह दिया। वहीं जेनिफर मिस्त्री और गुरुचरण सिंह ने आरोप लगाया था कि मेकर्स ने उन्हें बिना बताए अचानक शो से निकाल दिया।

अन्य खबरें..