Indu Raj Bhalu

Baroda कांग्रेस प्रत्याशी इंदु राज भालू की गाड़ी देर रात रोकी गई

राजनीति विधानसभा चुनाव सोनीपत हरियाणा

Baroda से कांग्रेस प्रत्याशी इंदु राज भालू की गाड़ी देर रात रोकी गई। मतदान के बाद वह अलग-अलग बूथों का दौरा कर रहे थे और हलके के लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करवाने की अपील कर रहे थे।

इंदु राज भालू ने कहा कि कई लोग चुनाव प्रक्रिया को खराब करना चाहते हैं और लोगों को उनकी बातों में नहीं आना चाहिए। उन्होंने अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की। गाड़ी रोके जाने की घटना पर भालू ने कहा कि यह निंदनीय है और विपक्षी बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है और सभी को कहीं भी जाने का अधिकार है। भालू ने यह भी कहा कि हलके के लोगों को इस षड्यंत्र के बारे में पता चल रहा है।

अन्य खबरें