DAV पब्लिक स्कूल, सेक्टर-14, फरीदाबाद के महात्मा हंसराज सभागार में 24 और 25 अक्टूबर 2024 को द्विदिवसीय मॉडल संयुक्त राष्ट्र एम.यू.एन. कन्वेंटस-2.0 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 7 विद्यालयों के 380 प्रतिभागियों ने भाग लिया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ 24 अक्टूबर को दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि मेजर जनरल (रिटायर्ड) अशिम कोहली (सेना मेडल) और विशिष्ट अतिथि कर्नल (रिटायर्ड) श्री शशांक कौशल का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता गौतम और अन्य शिक्षकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डी.ए.वी. गान और गणेश स्तुति से हुई, जिसके बाद एक प्रेरणादायक नृत्य ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
एम.यू.एन. का उद्देश्य
मॉडल संयुक्त राष्ट्र, जिसे एम.यू.एन. के रूप में जाना जाता है, एक शैक्षिक सिमुलेशन है, जिसमें छात्र कूटनीति, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों और संयुक्त राष्ट्र के कार्यों के बारे में सीखते हैं। इस कार्यक्रम में 7 समितियों का गठन किया गया है।
मुख्य अतिथि मेजर जनरल (रिटायर्ड) अशिम कोहली ने अपने संबोधन में एम.यू.एन. की दिशा में विद्यालय की प्रशंसा की और विद्यार्थियों को बताया कि विचार-विमर्श के माध्यम से समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है। विशिष्ट अतिथि कर्नल शशांक कौशल ने भी विद्यालय के प्रयासों की सराहना की, बताते हुए कहा कि यह कदम अत्यंत सराहनीय है।
प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता गौतम ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद दिया और उन्हें स्मृति चिन्ह और शाल प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यालय सदा इस दिशा में आगे बढ़ता रहेगा, और विद्यार्थियों की सहभागिता समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया।