4 years imprisonment

रिश्वत लेने के मामले में रिटायर्ड एसआई Ashok Kumar को 4 साल की कैद, 20 हजार जुर्माना

करनाल

निसिंग थाना में तैनात रहे 60 वर्षीय सेवानिवृत्त एसआई Ashok Kumar को रिश्वत लेने के मामले में चार साल की सजा और 20,000 रुपये का जुर्माना हुआ है। इस मामले में फैसला विशेष न्यायाधीश डॉ. सुशील कुमार गर्ग ने सुनाया। यह मामला 2019 से कोर्ट में विचाराधीन था, जिसके तहत अब आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि नवंबर 2019 में करनाल स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने अशोक कुमार को छह हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। गोंदर गांव के संदीप कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई थी, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका कैंटर चोरी हो गया था, और मामले की जांच अधिकारी अशोक कुमार ने उसे ढूंढने के लिए आठ हजार रुपये रिश्वत की मांग की। पहले दो हजार रुपये देने के बाद एसआई छह हजार और की मांग कर रहे थे।

अन्य खबरें..