सिरसा के साथ लगते गांव वैदवाला में रात 11 बजे काले तेल से भरे ट्रक का टायर फटने से नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर पलट गया। जिसके कारण ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और रोड पर तेल बिखर गया। आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी।
गुजरात जा रहा था ट्रक
बठिंडा से ट्रक में काला तेल भरवाने के बाद चालक उसे गुजरात लेकर जा रहा था। ऐसे में नेशनल हाईवे पर स्थित गांव वैदवाला के पास ट्रक का अगला टायर फट गया। जिसके कारण ट्रक हाईवे के साथ सर्विस रोड पर उतर गया और अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि इसके कारण चालक को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
जबकि ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और काफी तेल भी रोड पर बिखर गया। आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को बाहर निकाला। वहीं पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। ट्रक मालिक आशा कुमार ने बताया कि ट्रक का टायर फटने से हादसा हुआ है। जिसके कारण काफी नुकसान हो गया है। हालांकि जानी नुकसान नहीं हुआ है।