Haryana के जींद जिले में शुक्रवार (29 नवंबर) को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक संजय (40) को बस से उतरते ही आरोपी ने उस पर गोलियां दागीं और फिर जब तक वह मरा नहीं, आरोपी ने मौके पर उसकी मौत का इंतजार किया। इसका एक विडियो सामने आया है जिसमें ये सारी घटना कैद की गई है। यह घटना पुरानी रंजिश का परिणाम बताई जा रही है।
मृतक संजय, जो कि गांव ऐंचरा कलां का रहने वाला था, को तीन गोलियां मारी गईं। घटना करीब सुबह 8 बजे सफीदों के बुटाना नहर मोड़ पर हुई। संजय पानीपत कोर्ट में किसी पुराने मामले की पेशी के लिए जा रहा था और वह हरियाणा रोडवेज की बस से सफीदों आकर यहां उतरा।
जैसे ही वह बस से उतरा, आरोपी ने उस पर गोलियां चला दीं। गोलियां लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा, और आरोपी ने उसे फिर से गोली मारी। बाद में आरोपी फरार हो गया। इस दौरान बस में बैठे यात्री सहम गए और बस में बैठे यात्रियों में से किसी ने चुपके से इस हत्या के आरोपी का वीडियो बना लिया।
संजय के भाई ओमप्रकाश के मुताबिक, संजय पर 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। इनमें से एक मामला हत्या के प्रयास का था, जिसमें उसने आरोपी सुंदर के भाई पर 15 साल पहले गोली चलाई थी। इसी पुरानी रंजिश के चलते सुंदर ने संजय की हत्या कर दी। ओमप्रकाश ने बताया कि सुंदर अभी फरार है।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया
घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह, सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार और सीआईए स्टाफ इंचार्ज कमल सिंह अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून बिखरा हुआ था। पुलिस ने मौके पर बैरिकेडिंग की और एफएसएल टीम को बुलाया। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवाया।
पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है
पुलिस के अनुसार, इस हत्या के पीछे आपसी पुरानी रंजिश का मामला हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, लेकिन मृतक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।