Haryana के Hisar में लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने शुक्रवार को बरवाला में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से हांसी-बरवाला रोड को चौड़ा करने और हिसार शहर में सीवरेज समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए।
हांसी-बरवाला रोड से सुगम होगा दिल्ली का सफर
मंत्री गंगवा ने कहा कि हांसी-बरवाला रोड का निर्माण दिल्ली तक का सफर आसान करेगा। बरवाला-अग्रोहा रोड पर रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज बनाने पर भी चर्चा की गई। साथ ही, उन्होंने बरवाला के टोहाना और हिसार रोड एंट्री पॉइंट्स के सौंदर्यकरण और पेंडिंग रोड कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
सड़क निर्माण में ड्रेनेज पर ध्यान देने की हिदायत
कैबिनेट मंत्री ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से सड़क निर्माण के दौरान ड्रेनेज सिस्टम को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़कों को इस तरह बनाया जाए कि बारिश का पानी जल्द से जल्द निकल सके।
पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करें
मंत्री गंगवा ने जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसी भी घर में गंदा या सीवरेज मिक्स पानी न पहुंचे। जेई को क्षेत्र में पानी की गुणवत्ता की नियमित जांच के निर्देश दिए गए।
हिसार में सीवरेज समस्या का स्थायी समाधान
मंत्री ने अधिकारियों से हिसार की सीवरेज समस्या के स्थायी समाधान के लिए विशेष प्रोजेक्ट तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने मिल गेट एरिया और कप्तान स्कूल के पास जलनिकासी की समस्या को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल, पीडब्ल्यूडी एसई अजीत सिंह, एक्सईएन अनिल नरवाल, एसडीओ रणसिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के एसई आरके शर्मा, एक्सईएन शशिकांत, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
मंत्री गंगवा ने विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने और हिसार के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।