इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव Abhay Chautala ने अपनी अगुवाई में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए एमएसपी को कानूनी दर्जा देने और हरियाणा-पंजाब की बंद सीमाओं को खुलवाने की मांग की। ज्ञापन के बाद चौटाला ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे प्रहार किए, साथ ही कांग्रेस पर भी किसान हितों की अनदेखी का आरोप लगाया।
अभय चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में सरकार जनता को परेशान कर रही है। उन्होंने राज्यपाल से प्रधानमंत्री तक यह मसला उठाने का अनुरोध किया। राज्यपाल ने भी इस मामले में गहरी चिंता जताते हुए इसे गलत बताया।
धान खरीद में किसानों को लूट का आरोप
चौटाला ने एमएसपी पर सरकार के दावों को झूठा करार देते हुए कहा कि धान की खरीद में नमी के नाम पर 8-10 किलो की कटौती कर किसानों को लूटा गया। उन्होंने मांग की कि सरकार फसल खरीद पर श्वेत पत्र जारी करे। एक साथ चुनाव कराने के सवाल पर अभय चौटाला ने समर्थन दिया, लेकिन ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की।
अभय चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी नगर निगम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और जरूरत पड़ने पर गठबंधन का सहारा भी ले सकती है। चौटाला ने कांग्रेस पर अडानी-अंबानी जैसे मुद्दों पर संसद ठप करने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की खाद, बीज और पानी की समस्या पर कांग्रेस ने कभी ठोस कदम नहीं उठाया। चौटाला ने किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत पर सरकार और विपक्ष से आग्रह किया कि वे डल्लेवाल का अनशन तुड़वाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।