धर्मक्षेत्र Kurukshetra में भव्य शिलान्यास: 51 फुट ऊंची 'मां' शब्दाक्षर की संरचना

धर्मक्षेत्र Kurukshetra में भव्य शिलान्यास: 51 फुट ऊंची ‘मां’ शब्दाक्षर की संरचना

कुरुक्षेत्र

Kurukshetra में आज, 4 जनवरी को पौष शुक्ल पंचमी के अवसर पर प्रसिद्ध श्री देवीकूप (भद्रकाली) मंदिर में एक ऐतिहासिक और दिव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर पीठाध्यक्ष पंडित श्री सतपाल शर्मा जी के नेतृत्व में मां भद्रकाली के 52 शक्तिपीठों में से एक प्राचीन शक्तिपीठ के दर्शन के साथ-साथ 51 फुट ऊंची ‘मां’ शब्दाक्षर की संरचना का शिलान्यास विधिपूर्वक किया गया।

इस धार्मिक आयोजन में हवन यज्ञ और कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर के प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं ने आरती-उपासना करके मां भद्रकाली से अपने परिवारों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

मां देवी सती का पवित्र स्थल

कुरुक्षेत्र का श्री देवीकूप मंदिर हरियाणा का एकमात्र प्राचीन शक्तिपीठ है, जहां मां देवी सती का दायां पैर का टखना गिरा था। यह स्थल मां भद्रकाली के 52 शक्तिपीठों में से एक प्रमुख पीठ माना जाता है, जो पूरे प्रदेश और देशभर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद

इस अवसर पर पीठाध्यक्ष पंडित श्री सतपाल शर्मा जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि “माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ‘विरासत भी, विकास भी’ के भाव के साथ धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र का तीव्र गति से विकास हो रहा है। प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार कुरुक्षेत्र के विकास को तीन गुना गति से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का संवर्धन

यह शिलान्यास केवल एक धार्मिक प्रतीक नहीं, बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और धार्मिक महत्त्व को और भी सशक्त बनाने का एक प्रयास है। 51 फुट ऊंची ‘मां’ शब्दाक्षर की संरचना का उद्देश्य न केवल मां भद्रकाली की शक्ति को प्रदर्शित करना है, बल्कि प्रदेश और देश भर में इस धार्मिक स्थल की महिमा को बढ़ाना है। इस आयोजन से धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।

Read More News…..