CM SAINI

संत कबीर कुटीर में खास मुलाकात, पूर्व CM भगत सिंह कोश्यारी का हरियाणा में स्वागत, CM नायब सैनी ने दी नववर्ष की बधाई

उत्तराखंड देश बड़ी ख़बर

मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर में एक खास अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व CM और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें हरियाणा के 2.80 करोड़ परिवारों की ओर से नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहे। नेताओं की यह मुलाकात सियासी हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है। नए साल की बधाइयों के इस कार्यक्रम में नेताओं के एक साथ मंच साझा करने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिक स्वागत थी या इसके पीछे कोई बड़ा राजनीतिक संदेश छिपा है, इस पर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा जारी है।

अन्य खबरें