Panipat के जाटल रोड पर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां पुल के नीचे खेल रहे 2 साल के मासूम राहुल को कैंटर ने कुचल दिया। हादसे के बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे के तुरंत बाद गुस्साए लोगों ने कैंटर को घेर लिया और उसमें तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले और कैंटर को जब्त कर कृष्णपुरा चौकी ले गई। हालांकि, कैंटर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
मासूम का जन्मदिन 5 दिन पहले ही मनाया था
मृतक के पिता राजू, जो कपड़े बेचने का काम करते हैं, ने बताया कि उनके तीन बच्चे थे। राहुल मंझला बेटा था, जिसका 5 दिन पहले ही 1 जनवरी को जन्मदिन मनाया गया था। उन्होंने बताया कि दोपहर को खेलते-खेलते राहुल जाटल पुल के नीचे चला गया, जहां कैंटर ने उसे कुचल दिया।

मौके से लूटे गए मुर्गे
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कैंटर में मुर्गे लाए जा रहे थे। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने न सिर्फ कैंटर को घेरा, बल्कि उसमें रखी मुर्गों की क्रेटें भी लूट लीं। बताया जा रहा है कि यह चिकन की दुकानें अवैध रूप से चल रही थीं, जिन्हें प्रशासन ने शनिवार को बंद करवाया था। इसके बावजूद दुकान मालिकों ने प्रशासन के आदेशों को नजरअंदाज करते हुए दुकानें खोल ली थीं।
पुलिस की कार्रवाई जारी
फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर उसे सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है।