हरियाणा के हिसार के 12 क्वार्टर रोड पर स्थित सैनी स्टेशनरी और किरयाना स्टोर में पर्ची डाल कर 4 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। फिरोती मांगने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। फिरोती मांगने वाले आरोपी की पहचान शिव नगर के रहने वाले सुरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र को अदालत में पेश किया था जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
धोलू गुर्जर के नाम से मांगी फिरौती
एएसआई अजय कुमार ने बताया कि आरोपी सैनी किरयाना स्टोर के आस-पास का ही रहने वाला है। आरोपी सुरेंद्र चिनाई मिस्त्री का काम करता था। लेकिन फिलहाल में वह कोई काम नही रहा था। बताया जा रहा है कि कोई काम न होने की वजह से ही उठाया था चोरी करने का कदम। आरोपी ने धोलू गुर्जर के नाम से एक पर्ची पर 4 लाख रुपए की मांग कर उसे दुकान के अंदर डाल दिया था। हालांके अब आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पीड़ितों के पिता के नाम पर लिखी थी पर्ची
वहीं 12 क्वार्टर रोड हिसार निवासी संदीप ने थाना एचटीएम में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि 12 क्वार्टर रोड गली नंबर 10 में उसके भाई मुकेश की दुकान है। जब दुकान खोली तो उन्हें एक पर्ची मिली, जिसमें संदीप और मुकेश के पिता जी का नाम लिख था जिसमें धोलू गुर्जर के नाम से 4 लाख रुपए की मांग की गई थी। साथ ही आरोपी को पैसे न देने पर पीड़ितों को जान से मारने की धमकी भी दी थी।