Gurugram दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर की दिल्ली की ओर चार लेन यातायात के लिए बंद रहेंगी। यह निर्णय फ्लाईओवर की मरम्मत के लिए लिया गया है, जिसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अगले एक महीने में पूरा करने का आश्वासन दे रहा है।
दिल्ली जाने वाले वाहन चालक द्वारका एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह मार्ग जाम से बचाने में मदद करेगा और सीधे धौलाकुआं की ओर पहुंचाएगा। वहीं, जयपुर जाने वाले वाहन चालक हीरो होंडा चौक अंडरपास का उपयोग कर गंतव्य की ओर जा सकेंगे। गत 3 जनवरी को फ्लाईओवर की दो जगहें (लगभग 200 मीटर क्षेत्र में) धंस गई थीं। इसके बाद एनएचएआई ने आपातकालीन कार्रवाई करते हुए जयपुर से दिल्ली की ओर की दाईं लेन को बंद कर दिया।
मरम्मत के दौरान फ्लाईओवर पर डायवर्जन को लेकर सूचना पट्ट लगाए जाएंगे। फ्लाईओवर के नीचे कट को बैरिकेडिंग से बंद किया जाएगा। डिवाइडर तोड़कर सर्विस रोड को चौड़ा किया जाएगा। हालाकि रूट डायवर्जन कब से लागू होगा, इसकी जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।