1 1

Arya College में अंतर्राष्ट्रीय रेडियो दिवस पर आयोजित हुआ एक दिवसीय विस्तार व्याख्यान, वॉयस-ओवर आर्टिस्ट Nisha Sharma ने छात्रों को दिए खास टिप्स

हरियाणा पानीपत

Arya College के जनसंचार विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रेडियो दिवस के अवसर पर एक दिवसीय विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में सुप्रसिद्ध वॉयस ओवर आर्टिस्ट निशा शर्मा ने छात्रों से संवाद किया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता, जनसंचार विभाग के प्रमुख डॉ. दिनेश गाहल्याण और अन्य शिक्षकों ने भी भाग लिया।

मुख्य वक्ता निशा शर्मा ने छात्रों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और परिश्रम की आवश्यकता बताई। उन्होंने छात्रों को अपनी आवाज को सुधारने के लिए विभिन्न वॉयस एक्सरसाइज भी बताईं, जिससे उनकी वॉयस मॉड्यूलेशन और उच्चारण में सुधार हो सके। साथ ही, उन्होंने छात्रों से कहा कि भाषा और व्याकरण का अच्छा ज्ञान और उच्चारण पर नियंत्रण वॉयस ओवर आर्टिस्ट बनने के लिए आवश्यक है।

2 2

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में रेडियो के विकास यात्रा पर चर्चा की, जिसने 19वीं सदी से लेकर एफएम और पोडकास्ट तक के सफर में लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आज रेडियो और जनसंचार के क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर खुल चुके हैं और छात्रों को अपनी स्किल्स पर काम करने की जरूरत है।

Whatsapp Channel Join

जनसंचार विभाग के प्रयासों की सराहना

जनसंचार विभाग के प्रमुख डॉ. दिनेश गाहल्याण ने बताया कि 1980s में टेलीविजन के प्रसार के बाद रेडियो को खत्म होने की संभावना जताई गई थी, लेकिन 2001 में प्राइवेट एफ.एम. चैनलों के आगमन से इस धारणा को खारिज कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज में ‘रेडियो प्रेरणा’ नामक रेडियो सेवा चल रही है, जिसमें छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां और कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं।

कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक केशव शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ. दिनेश गाहल्याण, प्राध्यापक शिवांक रावल, केशव शर्मा, प्राध्यापिका ग़ज़ल पांचाल और सोनू अठावले भी मौजूद रहे।

अन्य खबरें