Karnal

बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव के लिए संकल्प पत्र समिति का किया गठन

हरियाणा राजनीति

भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा ने आगामी नगर निकाय चुनाव 2025 के लिए अपनी “संकल्प पत्र समिति” का गठन किया है। इस समिति में प्रमुख नेता और पूर्व मेयर सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी शामिल किए गए हैं, जिनका चुनावी रणनीतियों और निर्णयों में अहम योगदान होगा।

समिति में विपुल गोयल (मंत्री), कृष्ण बेदी (मंत्री), शक्ति रानी शर्मा (विधायक), निखिल मदान (विधायक), कुलभूषण गोयल (मेयर), वेदपाल एडवोकेट (प्रदेश उपाध्यक्ष), मदन चौहान (पूर्व मेयर), अवनीत कौर (पूर्व मेयर) और विजयपाल एडवोकेट जैसे बड़े नामों को शामिल किया गया है।

WhatsApp Image 2025 02 18 at 4.01.00 PM

अन्य खबरें