7 17

Haryana में AAP नेता को गिरफ्तारी का डर, बोले-‘मिल रही धमकियां’

हरियाणा सोनीपत

हरियाणा के Sonipat में आम आदमी पार्टी (AAP) के लोकसभा अध्यक्ष देवेंद्र गौतम ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई है। उनका कहना है कि नगर निगम चुनाव के प्रचार के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से तीन सवाल पूछे थे, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। गौतम ने धमकी भरे फोन आने और अपनी गिरफ्तारी की तैयारी होने की बात कही।

गौतम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सोनीपत रोड शो के दौरान मेरे सवालों के कारण मुझे गिरफ्तार किया जा सकता है। ये सवाल सोनीपत के प्रत्येक वोटर के हैं, लेकिन उन्हें उठाना मेरे लिए भारी पड़ गया।”

भ्रष्टाचार और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप

गौतम ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो रही है। उन्होंने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और दावा किया कि कुछ गांवों को षड्यंत्र के तहत नगर निगम में शामिल किया गया। उन्होंने कहा, “गांववालों से वादा किया गया था कि उन्हें हाउस टैक्स नहीं भरना पड़ेगा, लेकिन यह वादा नहीं निभाया गया।”

Whatsapp Channel Join

download 36

भ्रष्टाचार के मामले उजागर

गौतम ने ककरोई रोड पर एसटीपी प्लांट, नई नगर निगम बिल्डिंग और खजूर के पेड़ों के घोटाले का जिक्र करते हुए बताया कि इन परियोजनाओं में भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने पॉश एरिया में सड़कों को उखाड़कर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के काम पर भी सवाल उठाए।

गौतम की चुनौती: धमकियों के बावजूद सवाल उठाते रहेंगे

गौतम ने शहर की बुनियादी समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि जल निकासी की व्यवस्था सही नहीं है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अरविंद केजरीवाल की विचारधारा से जुड़े हैं और AAP के अधिकारी होने के नाते यह सवाल उठाए हैं। धमकियों के बावजूद उनका कहना था कि वह आवाज उठाते रहेंगे।

अन्य खबरें