Renu Kadian

बजट में हरियाणा के साथ भेदभाव, पूंजीपति वर्ग को पहुंचाया लाभ : Renu Kadian

बड़ी ख़बर पानीपत

Panipat, (आशु ठाकुर) : भगतसिंह फाउंडेशन(Bhagat Singh Foundation) की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू कादियान(Renu Kadian) ने इस बार के बजट को हरियाणा प्रदेश के लिए निराशाजनक(Budget disappointing) तथा तथा मध्यम वर्ग की कमर तोड़ने वाला बताया है।

उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों के मुकाबले बजट में हरियाणा की उपेक्षा की गई है, जबकि इस बजट में हरियाणा को विशेष अनुदान देने की आवश्यकता थी। वही किसान वर्ग की MSP की इस बजट में कोई बात नही की गई तथा गरीब-मध्यम वर्ग के लिए यह बजट केवल मात्र कर के बोझ तले उन्हें दबाकर रखने वाला है। इस बजट में महिलाओं के लिए भी कोई खास राहत नही दिख रही।

Renu Kadian - 2

ये बजट मुख्यत भाजपा सरकार को सता में बने रहने का बजट है। भाजपा सरकार के गठबंधन में सहयोगी नेताओं के राज्यों को विशेष बजट का प्रावधान है, जबकि अन्य राज्यों के लिए कुछ नही है। यह बजट छोटे दुकानदार, गरीब-मध्यमवर्गीय तथा महिलाओं और युवाओं के लिए निराशाजनक है। इस बजट में भाजपा द्वारा सीधा-सीधा पूंजीपति वर्ग को लाभ(capitalist class benefit) पहुंचाने का काम किया गया है।

Renu Kadian - 3

अन्य खबरें