Haryana के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “हरियाणा का बजट अबकी बार सभी वर्गों की राय लेकर तैयार किया गया है और यह सर्वांगीण विकास का बजट होगा। बजट तैयार करने के लिए सभी वर्गों के लोगों तथा सभी विधायकों से बात की गई है, तो उम्मीद है कि इस बार के बजट में सभी को सम्मिलित किया जाएगा।”
वक़्फ़ बोर्ड एक्ट में बदलाव को लेकर विचार विमर्श जरूरी: विज
मीडिया द्वारा हरियाणा के बजट से संबंधित पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, “प्रजातंत्र में प्रदर्शन करने का सबको अधिकार है, लेकिन वक़्फ़ बोर्ड एक्ट में जो बदलाव किए जा रहे हैं, वे सबसे विचार करके ही किए जा रहे हैं। सभी लोग उससे खुश नहीं हो पाते, लेकिन प्रजातंत्र में सब कुछ विचार विमर्श के बाद ही किया जाता है।”
पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर पर अनिल विज की टिप्पणी
पश्चिम बंगाल में हिंदू मंदिर में मूर्ति की तोड़फोड़ के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ने के मामले पर अनिल विज ने ममता बनर्जी को नसीहत दी। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह खराब हो रहे हैं, और गुंडागर्दी जैसे तत्वों को बढ़ावा दिया जा रहा है। ममता दीदी को सलाह है कि यदि वे इस पर नियंत्रण नहीं कर पा रही हैं तो योगी जी से कुछ दिन ट्यूशन लें।”
खिलाड़ियों के लिए भाजपा की नीति सराहनीय: अनिल विज
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा द्वारा ‘पदक लाओ पद पाओ’ स्कीम को लेकर भाजपा पर किए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा, “खिलाड़ियों के लिए भाजपा ने सबसे ज्यादा किया है, और देश भर में भाजपा की खेल नीति की सराहना की जाती है।” उन्होंने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा, “हुड्डा साहब पता नहीं किस दुनिया में रहते हैं।”
अनिल विज ने हरियाणा के आगामी बजट को लेकर उम्मीद जताई कि यह सभी वर्गों को समाहित करने वाला होगा, साथ ही विभिन्न मुद्दों पर अपनी स्पष्ट राय दी, जिनमें वक़्फ़ बोर्ड एक्ट, पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था, और भाजपा की खेल नीति प्रमुख थे।