Haryana में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी(Chief Minister Naib Singh Saini) और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा(former Chief Minister Bhupendra Singh Hooda) के बीच ‘म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा’ के नारे को लेकर सोशल मीडिया(social media) पर जमकर बहस हो(engage in verbal war) रही है। यह बहस सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) पर हो रही है। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर तंज कसते हुए कई पोस्ट डाली हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 22 जुलाई को एक वीडियो के साथ पोस्ट साझा की। इसमें उन्होंने भाजपा के नारे ‘म्हारा हरियाणा-नॉन स्टॉप हरियाणा’ पर कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा, “यह म्हारा हरियाणा फुल स्टॉप हरियाणा है, क्योंकि हर चीज पर फुल स्टॉप लग गया है।” हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में हर काम रुक गया है। अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, और सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी नहीं हैं। हुड्डा ने भाजपा सरकार की दस साल की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “पिछले 10 साल में भाजपा सरकार न तो कोई बिजली का कारखाना लगा पाई, न कोई नया संस्थान लेकर आई। न मेट्रो, न नई रेलवे लाइन, न यूनिवर्सिटी, न अस्पताल बना।
फिर किस बात का नॉन स्टॉप हरियाणा?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने कोई ठोस काम नहीं किया और प्रदेश में विकास ठप हो गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा की पोस्ट पर जोरदार पलटवार किया। उन्होंने लिखा, “भूपेंद्र हुड्डा जी, आज का म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा है। फुल स्टॉप लगा है तो सिर्फ आपकी राजनीति पर।” सैनी ने कहा कि कांग्रेस के दौर में हरियाणा में गुंडागर्दी, दबंगई और दलितों-पिछड़ों पर अत्याचार होते थे, जो अब बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सरकारी नौकरियों की नीलामी होती थी और किसानों की जमीनें कब्जा ली जाती थीं।
विज्ञापन का मुद्दा
दरअसल, 22 जुलाई को सरकारी की तरफ से ‘म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा’ के नाम से विज्ञापन दिया गया था, जिसमें सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। इस विज्ञापन के बाद कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा का यह नारा गलत है। इसी बात पर हुड्डा और सैनी के बीच सोशल मीडिया पर यह बहस शुरू हुई।
कांग्रेस की आलोचना
सैनी ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति अब खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में विकास के कई काम किए हैं और कांग्रेस के शासनकाल की सभी बुराइयों को खत्म किया है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने दलितों और पिछड़ों पर होने वाले अत्याचारों को रोका है और सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता लाई है।