Screenshot 3451

SC छात्रा के सुसाइड मामले में पीड़िता के घर पहुंचे मंत्री कृष्ण बेदी, परिवार से मिलकर हुए भावुक, SHO पर भड़के

बड़ी ख़बर भिवानी हरियाणा

हरियाणा के मंत्री कृष्ण बेदी ने एससी छात्रा के बहुचर्चित सुसाइड मामले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचकर एक बड़ा कदम उठाया। साथ में डीसी और एसपी भी थे। मंत्री बेदी ने पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और FIR दर्ज करने में हुई देरी पर SHO पर कड़ी नाराजगी जताई। मंत्री ने एसपी को SHO को लाइन हाजिर करने और विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिए।

अभी तक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने कॉलेज ट्रस्टी के बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी और मृतका करीब 3 महीने से संपर्क में थे। डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि आरोपी राहुल के खिलाफ पहले से ही धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज हैं। चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Screenshot 3459

पांचवें सेमेस्टर की देनी थी परीक्षा

Whatsapp Channel Join

छात्रा के पिता जगदीश ने बताया कि उनकी बेटी को पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा देनी थी, लेकिन बकाया फीस के कारण कॉलेज अधिकारियों ने उसे ऐसा करने की अनुमति नहीं दी। जगदीश ने बताया कि कुछ वित्तीय बाधाओं के कारण वो समय पर फीस का भुगतान करने में असमर्थ थे। जिसके चलते कॉलेज स्टाफ की तरफ से उनकी बेटी को परेशान किया गया। छात्रा को रोल नंबर नहीं दिया गया। ना ही उसे परीक्षा में बैठने दिया गया।

Screenshot 3453

मामले की जांच के प्रशासनिक कमेटी का गठन छात्रा के पिता के इन आरोपों पर जांच कमेटी के अध्यक्ष और लोहारू एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि छात्रा को रोल नंबर क्यों नहीं दिया गया? उसे पेपर में क्यों नहीं बैठने दिया? इन बिंदुओं पर जांच की जाएगी। जल्द ही जांच रिपोर्ट भिवानी उपायुक्त को सौंप दी जाएगी। डीसी ने पुलिस की टीम को निर्देश दिए हैं कि कॉलेज के बाहर शरारती तत्वों पर नजर रखी जाए।

Screenshot 3461

कॉलेज प्राचार्य ने आरोपों को बताया निराधार

इस पूरे मामले पर कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर सरिता ने कहा “राजनीति के चलते कॉलेज को बदनाम किया जा रहा है। इस मामले में कॉलेज प्रशासन का कोई लेना देना नहीं है। दीक्षा के परिजनों के फीस को लेकर लगाए गए आरोप निराधार हैं। क्योंकि हमने फीस को लेकर कोई दबाव नहीं बनाया। छात्रा ने बीए फाइनल वर्ष के चारों पेपर दिए हैं। उस पर ना तो फीस के लिए फोन आया होगा, ना ही उसे परेशान या दबाव बनाया गया।”

‘पहले ही कर दी गई थी फीस माफी की घोषणा

Screenshot 3455

प्राचार्य डॉक्टर सरिता ने बताया कि 24 जून 2024 को सार्वजनिक मंच से लोहारू अनाज मंडी में कॉलेज संचालक राजबीर फरटिया ने सभी छात्राओं की ट्यूशन फीस और ट्रांसपोर्ट फीस माफी की घोषणा की थी। उसके बाद 5 अगस्त 2024 को अभिभावकों को बुलाकर सबको अवगत करवा दिया था। ये प्रस्ताव पास कर उच्च शिक्षा विभाग व यूनिवर्सिटी को भेज दिया था।

गिरफ्तार युवक का कॉलेज से कोई संबंध नहीं?

Screenshot 3454

कॉलेज प्रिंसिपल सरिता ने कहा कि वर्ष 2022 में हर छात्रा से एक टाइम में 11 हजार रुपए दाखिला फीस ली जाती थी, लेकिन वो फीस भी छात्रा दीक्षा के परिजनों द्वारा 2023 में दी गई थी। उन्होंने बताया कि बीते दिन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए राहुल नाम के लड़के का कॉलेज से कोई संबंध नहीं है। वो आज तक कभी भी कॉलेज में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि मैंने खुद राहुल को नहीं देखा है।

अन्य खबरें