full80872 0

HARYANA NEWS: प्रदेश में अब तक 54.46 करोड़ की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद राशि जब्त

Breaking News

HARYANA में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए ELECTION COMMISSION द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

राज्य में विभिन्न एजेंसियों द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ व नगद राशि की मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 16 अगस्त से 25 सितम्बर तक प्रदेश में कुल 54.46 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद राशि व कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं। इसके अलावा,14 करोड़ रुपये मूल्य की पकड़ी गई विभिन्न वस्तुओ की जाँच भी जारी है।

Chief Electoral Officer पंकज अग्रवाल ने बताया कि HARYANA पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसियों द्वारा भी लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग, राज्य वस्तु एवं सेवा कर, रेलवे सुरक्षा बल व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।12.87 करोड़ रुपये की कीमत की अवैध शराब जब्त की।

Whatsapp Channel Join

पंकज अग्रवाल ने बताया कि 18 करोड़ 82 लाख रुपये से अधिक की नकद राशि पुलिस, आयकर विभाग व राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग व अन्य एजेंसियों द्वारा जब्त की गई।

इसी प्रकार, विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 12.87 करोड़ रुपये से अधिक की 388429 लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी गई है। इसमें, हरियाणा पुलिस द्वारा 9.24 करोड रुपये से अधिक की 274449 लीटर तथा आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा 3.55 करोड़ रुपये से अधिक की 112677 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है।

इसके अलावा, राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग, रेलवे सुरक्षा बल व अन्य एजेंसियों द्वारा भी 7 लाख से अधिक राशि की 1303 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है। 8.46 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ किए ज़ब्त किए।

Chief Electoral Officer ने बताया कि एजेंसियों द्वारा कुल 2866 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत 8.46 करोड़ रुपये से अधिक है। इनमें पुलिस द्वारा 7.62 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 59 लाख रुपये तथा रेलवे सुरक्षा बल ने 0.35 लाख रूपये कीमत के मादक पदार्थ पकड़े है। इसके अलावा, अन्य एजेंसियों द्वारा भी 24 लाख रुपये से अधिक के मादक पदार्थ पकडे गये है।

पंकज अग्रवाल ने बताया कि राज्य पुलिस व अन्य एजेंसियों ने 9.05 करोड रूपये से अधिक मूल्य की 97602 ग्राम कीमती धातुएं (सोना, चांदी इत्यादि) पकड़ी हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य पुलिस व अन्य एजेंसियों ने 5.23 करोड़ रुपये से अधिक की अन्य वस्तुएं भी पकड़ी है।

अन्य ख़बरें