➤ IADVL के बैनर तले पूरे भारत में लगाए गए चिकित्सा कैंप
➤ पानीपत में ‘अपना आशियाना’ और ‘शिव नगर अनाथालय’ में विशेष जांच शिविर
➤ डॉ. राज रमण, डॉ. मोना शर्मा और डॉ. हेमा रमन ने किया निशुल्क इलाज और दवाइयों का वितरण
आज पूरे भारतवर्ष में भारतीय त्वचा रोग विज्ञान समिति (IADVL) के बैनर तले विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा जांच कैंप आयोजित किए गए। यह स्वास्थ्य सेवा विशेषकर समाज के पिछड़े, जरूरतमंद और उपेक्षित वर्गों तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया। हर राज्य, हर कोने में आज के दिन IADVL ने सामूहिक प्रयास से लोगों के स्वास्थ्य के लिए सेवा दी।
हरियाणा के पानीपत शहर में ‘अपना आशियाना’ और ‘शिव नगर अनाथालय’ में विशेष चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। ‘अपना आशियाना’ केंद्र पर प्रसिद्ध चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. राज रमण ने 50 मरीजों की जांच की, जिनमें से 15 को त्वचा संबंधी बीमारियां पाई गईं और उनका तुरंत इलाज कर दवाएं दी गईं।इसके अतिरिक्त सभी लाभार्थियों को फल वितरित किए गए, ताकि पोषण भी सुनिश्चित हो सके।

वहीं ‘शिव नगर अनाथालय’ में डॉ. मोना शर्मा ने 26 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। इन बच्चों को भी प्राथमिक चिकित्सा और इलाज उपलब्ध कराया गया। बच्चों को स्वास्थ्यवर्धक खाद्य किट भी वितरित की गईं, जिससे उनके पोषण की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।
इस संपूर्ण कैंप में डॉ. हेमा रमन ने प्रमुख सहयोगी की भूमिका निभाई। उन्होंने सभी मरीजों को मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराईं और पूरे शिविर में अपना सक्रिय योगदान दिया।
इस अवसर पर ‘अपना आशियाना’ संस्था के श्री गुलाटी जी और श्री लकी जी भी मौजूद रहे, जिन्होंने आयोजन में अपना सहयोग दिया और व्यवस्थाओं को सहज बनाया।
IADVL के इस देशव्यापी अभियान ने साबित कर दिया कि चिकित्सा सेवा केवल अस्पतालों तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जा सकती है।