IMG 20250411 WA0019

आईएमटी खरखोदा की तर्ज पर 10 जिलों में नए इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मेक इन इंडिया के साथ अब बनेगा ‘मेक इन हरियाणा’, दुनिया का सबसे बड़ा कार प्लांट होगा तैयार – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

हरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश की औद्योगिक तस्वीर को नया आकार देने का बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि खरखोदा की तर्ज पर राज्य के 10 जिलों में इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल टाउनशिप (IMT) की स्थापना की जाएगी। इससे न केवल ‘मेक इन इंडिया’ के विजन को बल मिलेगा बल्कि ‘मेक इन हरियाणा’ का सपना भी साकार होगा।

मुख्यमंत्री ने आज सोनीपत जिले के खरखोदा में निर्माणाधीन मारुति सुजुकी प्लांट का दौरा किया और प्रगति कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि यह प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा कार उत्पादन प्लांट बनने जा रहा है, जहां हर साल 10 लाख कारों का निर्माण होगा।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि उद्यमियों के लिए सरकार पूरी तरह समर्पित है। उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर सभी प्रकार की अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए 15 दिन में और विशेष परिस्थितियों में अधिकतम 30 दिन में जारी कर दिए जाएंगे।

Whatsapp Channel Join

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा दौरे पर रहेंगे। वे हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं की शुरुआत करेंगे, यमुनानगर में 800 मेगावाट का सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट और भिवानी में पंडित नेकीराम मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। यह विकास योजनाएं प्रदेश की तरक्की को नई रफ्तार देंगी।

उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में बिजली की मांग को पूरा करने के लिए सरकार सोलर, कोयला और न्यूक्लियर एनर्जी पर विशेष ध्यान दे रही है। बीते 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने बुनियादी ढांचे जैसे सड़क, बिजली और नीतिगत सुधारों पर ज़ोर दिया है, जिसका लाभ अब प्रदेश के उद्योगों को मिल रहा है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ हिषाशी टोकेयूची ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए हरियाणा सरकार की तत्परता और सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्लांट रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार होगा।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह, सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली सहित कई विधायक, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अन्य खबरें